Society of Mission 4G Plus- Gaon,Ganga,Goan,Gayatri

Founder 's Message

प्रिय मित्रों,

भारत की असली ताकत उसके गाँवों की आत्मा, गंगा की पवित्रता, गाय का महत्व और गायत्री का ज्ञान है। इन्हीं चार स्तंभों पर आधारित मिशन 4G प्लस की नींव वर्ष 2017 में रखी गई थी।

हमारा उद्देश्य केवल एक संगठन चलाना नहीं है, बल्कि जागरूकता, शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति और सेवा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। हमारा मानना ​​है कि एक समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण तभी संभव है जब प्रत्येक व्यक्ति अपनी जड़ों से जुड़े और समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी समझे।

“प्लस” हमारे लिए केवल एक शब्द नहीं, बल्कि हमारी सोच है – जो हर कार्य में नवाचार, सकारात्मकता और सेवा भावना का प्रतीक है।

आइए, हम सब मिलकर इस मिशन को आगे बढ़ाएँ और अपने देश को मूल्यों, आत्मनिर्भरता और सहयोग के पथ पर ले जाएँ।

श्री सुभाष चंद्र भट्ट (अध्यक्ष )
सोसाइटी ऑफ़ मिशन 4 G प्लस (गौ,गंगा,गांव, और गायत्री)