वार्षिक शरदोत्सव (24–25 दिसंबर)



24 दिसंबर: इंद्रमणि बडोनी जी श्रद्धांजलि कार्यक्रम — लोककला व लोककथा को मंच।

25 दिसंबर: अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर विचार-परिचर्चा, वाद-विवाद और जनजागरूकता। माननीय अटल जी के आदर्शों पर चलने के लिए नई पीढ़ी को रहा दिखाने का कार्य निरंतर जारी है
यह मेला शिक्षा, संस्कृति, कला और स्वरोजगार का संगम बनकर हजारों आगंतुकों को जोड़ता है। ऐसे कलाकार जिन्हें कोई मंच नहीं मिलता उन गुमनाम कलाकारों को मंच देने का कार्य मिशन 4G के कार्यक्रमों में प्रदान किया जाता हैl
कोरोना कल में अत्यंत सेवा भाव के साथ अपने कार्य करने वाले प्रत्येक वर्ग के लोगों को सम्मानित कर अन्य लोगों को भी सेवा कार्य करने हेतु प्रेरित करने का कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा हैl
समाज में सनातन संस्कृति के उत्थान हेतु कार्य करने वाली घरेलू महिलाओं की कीर्तन मंडलियों को एक मंच प्रदान कर सनातन के कार्यों में निरंतर चलने हेतु अनवरत प्रयास
दिव्यांग जनों को अपने जीवन सरल बनाने व आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक व्हीलचेयर आदि सहायक सामग्रियों का वितरण कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है l
सीमा पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले, निरंतर उन कठिन परिस्थितियों में संघर्षरत रहने वाले शहीदों के परिवारों तथा उन विजेताओं को सम्मान देकर उनकी सेवा का धन्यवाद करने के लिए विशेष रूप से निरंतर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैंl