महिला-स्वरोजगार व प्रशिक्षण शिविर

घरेलू उत्पाद (अचार, हस्तशिल्प, ऊनी वस्त्र आदि) के उत्पादन से जुड़े प्रशिक्षण और बाज़ार उपलब्ध कराना। महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता एवं लघु-उद्यम समर्थन।

युवा-प्रेरणा और फिटनेस कार्यक्रम के अंतर्गत मैराथन तथा योग के कार्यक्रम निरंतर संचालित किया जा रहे हैं

मोदी मैराथन, साइकिल रैली और खेलकूद जिनका उद्देश्य स्वास्थ्य, अनुशासन और सामाजिक चेतना बढ़ाना है।

हमारे बुजुर्ग हमारा सम्मान कार्यक्रम के तहत 600 से अधिक वृद्ध जनों का सम्मान कर उपेक्षा को अपेक्षा में बदलने का प्रयास किया

व्हीलचेयर वितरण, सहायक उपकरण और बुजुर्गों के सम्मानों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त करना।

पर्यावरण कार्यक्रम

वृक्षारोपण (हज़ारों पौधे प्रतिवर्ष), जल-संग्रह परियोजनाएँ, और स्थानीय स्कूलों में ‘मिट्टी बचाओ-पानी बचाओ’ जैसे सतत शिक्षा कार्यक्रम।