देवभूमि के पर्वतीय गावों में सीमित संसाधन और पलायन की समस्या गहरी है।
मिशन 4G प्लस:
कृषि- आधारित वैल्यु-एडिशन (जैसे जैविक उत्पाद, फल-प्रसंस्करण) को बढ़ावा देता है।
ग्रामीण महिला समूहों को प्रशिक्षण व स्थानीय बाज़ार से जोड़ता है।
पर्यटन आधारित छोटे उद्यम (हाउस-स्टे, हस्तशिल्प बाजार) के माध्यम से आय सृजन का मार्ग खोलता है।
